जानकारी मंगलवार शाम 5 बजे मिली भंवरगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में रविवार को हुई मूसलाधार बरसात के कारण भंवरगढ़ बोरेन मार्ग पर तेलिया खाल की रपट पर पानी भर जाने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। क्षेत्र के बिलासी बांध और छोटा तालाब सहित अधिकांश तालाब लबालब भर गए। लगातार हो रही बरसात के कारण किसानों को परेशानी हो रही है।