किशनगंज मंगलवार को 5 बजे सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने बताया कि परिवार नियोजन को जनांदोलन बनाने की दिशा में एक और अहम कदम उठाते हुए जिले में 01 से 07 सितम्बर तक दम्पति सम्पर्क सप्ताह और 08 से 20 सितम्बर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। यह अभियान मिशन परिवार विकास के अंतर्गत भारत सरकार एवं राज्य सरकार के साझा प्रयास का हिस्सा है।