बावलवाडा थानाधिकारी कर्णवीर सिंह मय जाप्ता के गराजा जंगल में तलाश कर हत्या के शेष मुल्जिम को गिरफ्तार किया।2 अप्रेल को रिपोर्ट पेश की थी।प्रकरण में हत्या के मुख्य आरोपी मगन सिंह को पुर्व में ही गिरफ्तार किया था।सहयोगी आरोपी अमर सिंह पिता नेन सिंह उर्फ नानसिंह राजपूत को गराजा के जंगल में तलाश कर गिरफ्तार कर एवं बाद अनुसंधान न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।