लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर झुंझुनूं में पुलिस अलर्ट है। इसी क्रम में एसपी ने जिला मुख्यालय स्थित अभय कमांड सेंटर पर जाकर विभिन्न पुलिस पार्टियों की लोकेशन और वेब कास्टिंग की मॉनिटरिंग का निरीक्षण किया। एसपी खुद मतदान केंद्रों पर पहुंचकर कानून व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं।