जिला मुख्यालय में स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में मंगलवार की दोपहर 1 बजे लगभग ग्राम पंचायत मसीरा एवं ग्राम हरदुआ के ग्रामीणों ने डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने कहा है कि गांव के पब्लिकफारेस्ट क्रमांक 385-৪6 वन विगाग द्वारा मवेशियो के निस्तार स्थल (चारागाह) को फेसिंगतार से रुंधाई कराकर बंद कर दिया गया है।