गौरा क्षेत्र में स्थित हन्नावा सुस्ता गांव से एक दुखद खबर सामने आई है। गांव के मजरा पुरवा डीह निवासी 70 वर्षीय फागू यादव का शव शनिवार सुबह बूढ़ी राप्ती नदी से बरामद हुआ। फागू यादव मंगलवार सुबह भैंस चराने के लिए घर से निकले थे। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर परिजनों ने थाना गौरा में सूचना दी।