राजाखेड़ा में पार्वती नदी में डूबे दो युवक, प्रशासन ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन,एक युवक का मिला शव, दूसरे की तलाश जारी धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के नागर गांव के पास गुरुवार दोपहर पार्वती नदी के किनारे पशु चराते समय दो युवक नदी में डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने स्थानीय स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया और पुलिस-प्रशासन को सूचित किया।