सिराथू तहसील क्षेत्र के बाजापुर गांव में एक कच्चा घर गिर गया है।बारिश और सीलन घर गिरने की वजह बताई जा रही है।इसके मलबे में गृहस्थी दब गई है।घटना के समय परिवार यहाँ मौजूद नहीं था।परिवार कहीं रिश्तेदारों के यहाँ था इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई।घर के लोगों को जानकारी मिली तो बुधवार सुबह पहुंचे हैं दबे सामान निकालने में जुट गए।बुधवार भोर की घटना बताई जाती है।