शुक्रवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसलिया प्रखंड क्षेत्र के बाडाडूमरिया पंचायत के भोक्ताडीह गांव में शुक्रवार सुबह आचानक एक मिट्टी का घर भरभरा कर गिर जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार स्वर्गय शिबलाल बास्की की धर्म पत्नी रोशोदी किस्कू का एक मात्र घर गिर गया है। पीड़िता ने जानकारी देते हुए कहा कि उनके दो पुत्र है लेकिन वह अलग रहती है...