सिमडेगा में लगातार 2 दिनों से हो रही मूसलाभर बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गई है इधर जिला के पर्यटन स्थल केलाघाघ डैम का जलस्तर काफी बढ़ गया ।बताया गया कि बारिश से मुख्य गेट के फाटक के ऊपर से पानी बह रहा है जिससे कि डैम का अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है ।स्थानीय लोगों ने रविवार को 11:00 बजे देखा और उन्होंने मांग किया है कि फाटक को खोला जाए।