फर्रुखाबाद में गंगा की बाढ़ का प्रकोप बना हुआ है इसका सबसे अधिक असर सदर तहसील क्षेत्र के पंखियन की मड़ैया में देखने को मिल रहा है। जहां आधा दर्जन के करीब मकान गंगा की बाढ़ में समा चुके हैं। लोग नाव से अपना सामान भरकर निकालने में चुके हैं। मंगलवार शाम 5:00 बजे नाव से समान निकाला जा रहा था।ग्रामीणों को काफी दिक्कतों को झेलना पड़ रहा है।