मंगलवार की शाम करीब 7 बजे थाना साइबर क्राइम से मिली जानकारी के मुताबिक 8 सितंबर को करौडी निवासी ग्रामीण शेखर ने अज्ञात व्यक्ति पर बेटे की गिरफ्तारी का भय दिखाकर डेढ़ लाख रूपए आनलाइन ट्रांसफर कराने की शिकायत की थी। इस मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 80 हजार की धनराशि पीड़ित के खाते में वापस करा दी है।