हनुमानगढ़ में जिला गौशाला विकास समिति के बैनर तले जिले की सभी प्रमुख गोशालाओं के संचालकों ने अनुदान वितरण से जुड़े मौजूदा दिशा-निर्देशों को अव्यावहारिक बताते हुए उनमें संशोधन की मांग की है। इस संबंध में समिति ने जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि पूर्व में गोशालाओं को अनुदान दो किस्तों में दिया जाता था।