नगर निगम जबलपुर की महापौर जगत बहादुर सिंह ने साधारण सभा की बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि नगर विकास के लिए किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी दी जा रही है। जल्द ही नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में 60 नए टीपर भी शामिल होंगे। जिससे कि लोगों को अच्छी सुविधा मिलेगी। महापौर जगत बहादुर सिंह का कहना है कि जलप्लावन और जल संकट की स्थिति में भी काफी कमी आई है।