थाना भुना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरण के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहिताश उर्फ भारत सिंह और बंटी कुमार के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को कल न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इससे पहले भी इसी मामले में दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार किया है।