मंगलवार को रेहलू के पास भारी भूस्खलन के चलते दो दिनों से रेहलु और बोडु साराना पंचायत का संपर्क पूरी तरह से कटा हुआ है कोई भी अलग मार्ग की सुविधा न होने के कारण चलते लोग भारी परेशानी का सामना करने पर रहा है, अभी दर्जनों गाड़ियों ऊपरी क्षेत्र में फंसी हुई है इस भूस्खलन के चलते साथ लगते घरों और दुकानों को भी खतरा बना हुआ है।