ग्राम मुंशी बंदेली विगहा के किसान गया कुमार सुबह खेत से लौटते वक्त खभैनी मोड़ के पास तेज रफ्तार और लापरवाही से आई अपाची बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में गया कुमार को सिर, नाक, चेहरे और पैर में गंभीर चोटें आईं। आरोपी बाइक सवार मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की मदद से घायल को तुंरत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज जारी है।