मां नंदा सुनंदा महोत्सव रानीखेत में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई है। इसके साथ ही महिलाओं और बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही है। शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ ही सांस्कृतिक मंच पर बाल कलाकारों ने धूम मचाई। सांस्कृतिक संयोजक विमल सती ने बताया कि महोत्सव में चित्रकला, मेहंदी, ऐपण और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता कराई गई।