चकिया प्रसिद्ध पर्यटन स्थल व लतीफशाह डैम से गिरने हुए पानी आकर्षक दृश्य को देखने के लिये सोमवार दोपहर 03 बजे भारी संख्या मे सैलानी पहुंच रहे है। तो वही पहुँचने वाले सैलानियों के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन मुस्तैद है। सैलानियों से डैम से दूर रहने की सलाह दिया जा रहा है। लतीफशाह पहुँचने वाले सैलानी प्रकृतिक के दृश्य को कैमरे मे कैद करते नजर आये।