बाजपट्टी के बाबू नरहा गांव में बदमाश ने मकान के छत पर खाना खा रही युवती रामनाथ ठाकुर की पुत्री प्रिया भारती का गला रेतकर हत्या कर दी है। शव के पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को 10 बजे दिन में पोस्टमार्टम के बाद शव के गांव पहुंचते ही गांव व परिवार में कोहराम मच गया है। वही डीएडपी विभिन्न विन्दुओ पर जांच की।