मध्यप्रदेश में गुंडा बदमाशों के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर चलने के बाद भी हौसले बुलंद है। प्रदेश में आपराधिक घटनाओं में कमी नहीं आ पा रही है। इसी कड़ी में छतरपुर जिले के खजुराहों में कट्टे की नोक पर घर में घुसकर लूट की बड़ी वारदात हुई है। नकाबपोश बदमाश हथियार की नोक पर तीन लाख नकदी और सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर गए।