दिघलबैंक प्रखंड के पंचायत सरकार भवन मंगुरा में बुधवार को सात निश्चय योजना के तहत रोजगार शिविर का आयोजन किया गया। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षित कर रोजगार के योग्य बनाना है, जिससे वे स्वरोजगार या नौकरी प्राप्त कर सकें। इस दौरान सात निश्चय योजना के तहत चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया गया।