डिस्काॅम्स चेयरमैन सुश्री आरती डोगरा ने आज विद्युत भवन में जयपुर डिस्काॅम के अधिशासी अभियंताओं के साथ विद्युत आपूर्ति, डिस्ट्रिब्यूशन लाॅसेज, राजस्व, ट्रिपिंग आदि विषयों पर समीक्षा की। निर्देश दिए कि कनेक्शन जारी करने में देरी को प्रबंधन द्वारा गंभीरता से लिया जाएगा। ऐसे प्रकरणों में संबंधित कार्मिकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाए कि घरेलू एवं अघरेलू, सभी श्रेणियों में उपभोक्ताओं को यथाशीघ्र कनेक्शन मिले। औद्योगिक विद्युत कनेक्शन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कतिपय मामलों में देरी का कारण पूछा। अभियंताओं ने आवेदक के स्तर पर लंबित होने को विलंब का कारण बताया। इस पर डिस्काॅम चेयरमैन ने पुष्टि के लिए तत्काल आवेदकों से मोबाइल फोन पर बात कर देरी का कारण पता