भालूमुण्डा में धूमधाम से हुआ करमा पूजा का आयोजन भालूमुण्डा में परंपरागत करमा पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के बुजुर्ग ग्रामीण एकजुट होकर पूरी रात करमा गीत गाते हुए करम राजा की पूजा-अर्चना करते रहे। ढोलक की थाप पर पूरी रात नाच-गान का सिलसिला चलता रहा, जो मंगलवार सुबह 6:30 बजे तक जारी रहा। इसके बाद विधिवत रूप से करम डगाल का जल विसर्जन किया गया और