सुलतानपुर। जनपद के जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत स्थित अलावलपुर गांव में परंपरागत तीज महोत्सव का आयोजन इस बार भी बड़े ही हर्षोल्लास और आस्था के साथ सम्पन्न हुआ। यह मेला सैकड़ों वर्षों से गांव की पहचान बना हुआ है। ग्रामीण बताते हैं कि उनके पूर्वजों ने इस परंपरा की नींव रखी थी और तब से लेकर अब तक हर वर्ष तीज के मौके पर यह मेला आयोजित होता आ रहा है।