बड़वानी में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। एसपी जगदीश डावर के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें आयोजित की गईं। शहर कोतवाली में शनिवार शाम को हुई बैठक में एएसपी धीरज बब्बर, एसडीओपी दिनेशसिंह चौहान और कोतवाली प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाह मौजूद रहे। बैठक को लेकर जानकारी मिली है।