बाड़मेर जिले के छोटे से गांव भूरटिया की सुशीला का अंडर-18 गर्ल्स रग्बी फुटबॉल इंडियन टीम में सलेक्शन हुआ है। सुशीला अब चीन में आयोजित होने वाले एशिया कप में भारत की टीम से खलेगी। चयन के बाद गांव समेत जिले भर में खुशी का माहौल है। सुशीला का कहना है कि मेरे माता-पिता ने मेरे ऊपर विश्वास रखा, साथ गांव वालों के ताने भी सुने। गांव वाले कहते थे कि बेटी को खेला तो