गोलूवाला उप तहसील के भोलेवाला गांव में आज बुधवार को llw नहर की शाखा टूट गई। शाखा टूटने से भोलेवाला सिंचाई कॉलोनी जलमग्न हो गई।नहर में लगभग 5 से 7 फीट का कटाव आया है। मौके पर किसानों एवं ग्रामीणों की भीड़ लग गई।सूचना पर सिंचाई विभाग के अधिकारी, गिरदावर व पटवारी भी मौके पर पहुंचे। हालांकि खेतों में अभी तक पानी नहीं पहुंचा है।