फल्गु नदी में आए उफान के कारण घोसी, मोदनगंज के कई इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है जिसके कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। एन एच 33 पर नदी के पानी का बहाव तेज रहने के कारण सड़क पर आवागमन ठप हो गया है और जहानाबाद से नालंदा का संपर्क भंग हो गया है। नदी का पानी दर्जनों गांवों के घरों में भी प्रवेश कर गया है जिससे भारी नुकसान की आशंका है।