सूरतगढ़-बीकानेर NH-62 पर शहर से कुछ ही दूर बुधवार को बोलेरो और निजी स्लीपर कोच बस में भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो सवार 6 जने घायल हो गए, जिन्हें ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने 2 गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। थाना के हेड कांस्टेबल ने दोपहर के समय बताया कि बोलेरो सवार सभी लोग डाबला गॉंव के थे जो सालासर जा रहे थे।