बुधवार करीब 1:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला नरसिंहपुर जिले के तेन्दूखेडां थाना अंतर्गत ग्राम बिकोर का बताया जा रहा है जहां पर गांव की महिलाओं का कहना है कि हमारे गांव से शराब दूकान को नहीं हटाया जा रहा है इसी को लेकर आज यह कदम उठाया गया है गांव की आक्रोशित महिलाओं के द्वारा शराब दुकान से शराब की पेटीओ को आग के हबावे कर दिया है