भिवानी कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े चली गोलियों की गूंज और एक शख्स के घायल होने की घटना ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है। इस वारदात ने अपराधियों के बढ़ते हौसलों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस ने चौकसी बढ़ाते हुए अपराधियों की धरपकड़ और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर नाकेबंदी अभियान छेड़ा।