थाना गजनेर क्षेत्र के सैंथा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों एक युवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया।हालत बिगड़ने पर परिजन आनन फानन में उसे उपचार हेतु सीएचसी गजनेर ले गए, जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां ड्यूटी तैनात डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक का नाम सुमित पुत्र श्रीपाल उम्र 22 वर्ष है।