बिहिया प्रखंड के फिनगी पंचायत के रामपुर गांव में गंगा की जलस्तर में हुई वृद्धि के कारण रामपुर गांव में बाढ़ का पानी आ जाने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। गांव का मुख्य सड़क जलमग्न होने से लोगों का आवागमन भी ठप हो गया है। रास्ते से पैदल गुजरने वाले राहगीर और स्कूल जाने वाले बच्चों को भी बाढ़ का पानी मुख्य सड़क पर आ जाने से आने-जाने में परेशानी बढ़ गई है।