झारनिया में तेलनी नदी में बहे युवक का शव मिला बात दे कि राजेश पिता हकरू निवासी जाम्बुवानिया साले राहुल पिता लक्ष्मण निवासी डाबर के साथ बाइक से घूमते समय गांव झरनिया क़े तेलनी और मोई नदी का संगम पर 8 फीट ऊपर रपट पर पानी बहने के बावजूद बाइक निकालने से दोनों बह गए थे,जीजा सकुशल कूछ घंटो मे निकल गया लेकिन साले का पता नही चला था, SDIRF की टीमे ने आज बरामद किया।