नौडी जिला पंचायत सदस्य सीमा पंत चमोली के नेतृत्व में क्षेत्र की समस्या को लेकर डीएफओ स्वप्निल से मुलाकात की गई। इस दौरान एक ज्ञापन भी प्रेषित किया गया, जिसमें क्षेत्र में भालू के बढ़ते आतंक की जानकारी दी गई। ज्ञापन के माध्यम से वन विभाग को अवगत कराया गया कि हाल के दिनों में भालू ने कई बार मवेशियों पर हमला किया है और ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।