सरैयाहाट/हंसडीहा थाना क्षेत्र के थाना क्षेत्र के जालवे गांव के समीप रेलवे ट्रैक के पास मंगलवार 2:00 पीएम को हंसडीहा पुलिस ने 30 वर्षीय अज्ञात युवक का घायलाअवस्था में शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की मौत देवघर जाने वाली ट्रेन से गिरकर हुई होगी। पुलिस मृतक के फोटो को शेयर कर शव की पहचान करने पर जुटी हुई है।