आज ग्राम संधारा में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कमलेश चंदेल, बीआरसी समन्वयक गोविंद माली और ग्राम पंचायत संधारा के सरपंच चांदमल पाटीदार की उपस्थिति में एकीकृत कन्या माध्यमिक विद्यालय परिसर में वृक्षा रोपड़ किया गया जिसमें विद्यालय प्रभारी ललिता धाकड, शिक्षक बालाराम जांगडे,सीमा मेडतवाल, हाडा मैडम,कन्हैयालाल धाकड,पत्रकार कमल राठौर, प्रतीक बापना भी उपस्थित रहे।