बदायूं जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र के सिमर्रा भोजपुर निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों के चलते मौत हो गई। वहीं परिजनों ने बांस बरौलिया निवासी एक मेडिकल संचालक पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बिल्सी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।