चंबल के लाल और WWE रेसलर सौरभ गुर्जर मुरैना में गोल्ड सिनेमा के नीचे जिम के उद्घाटन कार्यक्रम में आए।उन्होंने युवाओं से कहा,बॉडी बनाने के लिए स्टेरॉइड्स का सहारा मत लो।यह हार्मोनल असंतुलन, लिवर,किडनी और दिल की बीमारी पैदा कर सकता है।मेहनत, अनुशासन और सही डाइट से ही असली फिटनेस आती है।व्यायाम से शरीर मजबूत और दिमाग चुस्त होता है।युवा मेहनत से बॉडी बनाये।