हरदोई के कोतवाली शहर क्षेत्र के सिनेमा चौराहे के पास एक नशेबाज रोडवेज बस चालक ने बस में सवार 40 यात्रियों की जान खतरे में डाल दी।बस को तेज गति से चला रहे चालक के नियंत्रण खोने से बस कई बार हादसे का शिकार होने से बची।नशेबाज बस चालक की हरकत से सड़क पर अफरा तफरी मच गई।जिसके बाद यात्रियों ने बस रुकवाई और चालक से बस की चाबी लेकर परिचालक को थमा दी।