पिरान कलियर में दरगाह साबिर पाक के सालाना मेले में आया मेरठ निवासी रिहान गंगनहर में नहाने के लिए गया था। जहां रिहान पानी के तेज बहाव में डूबने लगा। रिहान को डूबता देख मौके पर तैनात पीएसी की तैराक दल के दरोगा इकलाख मलिक ने गंगनहर में छलांग लगा दी। साथ ही अपनी जान पर खेल कर रिहान की जान बचा ली। रिहान की जान बचाने का एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।