पुलिस केंद्र मधुबनी में पदस्थापित रमण कुमार को पंडौल थाना का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है। मंगलवार दिन के 3:00 बजे पंडौल थाना अध्यक्ष के रह चुके थाना अध्यक्ष मो. नदीम पंडौल थाना के में थाना अध्यक्ष रमण कुमार को पदभार सौंपा है। जिसके बाद पंडौल थाना के नए थाना अध्यक्ष रमण कुमार ने पंडौल थाना में पदभार संभाला है। जनता की सेवा और अपराध नियंत्रण प्राथमिकता है।