रुपईडीहा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में चोरों की दहशत से लोगों की नींद उड़ी है निविया मनवरिया सीतापुर लहरपूरवा रानीपुर केवलपुर सहजना जैतापुर गंगापुर थनई गांव गड़रहवा रामनगर समेत दर्जनों गांव के ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं ग्रामीणों की दिनचर्या काफी कठिन हो गई है दिन में खेतों में काम करते हैं रात में घरों की सुरक्षा के लिए जागना पड़ता है।