/खानपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने हरियाणा से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर खानपुर थाना लाया,जहां कागजी प्रकिया पूरा करते हुए न्यायलय भेज दिया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सुरेश कुमार पिता चन्दगी राम साकिन निमोथे जिला रेवाड़ी हरियाणा के रूप में की गई है उधर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि खानपुर थाना कांड संख्या 113/19