114 में मेला श्री दाऊजी महाराज में दंगल के आखिरी दिन मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल हाथरस पहुंचकर दंगल कार्यक्रम में शामिल हुए, दंगल कमेटी द्वारा केंद्रीय मंत्री व अभिनेता बिंदु दारा सिंह का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत सम्मान किया गया। दंगल के आखिरी दिन कुश्ती के दौरान ईरान के पहलवानों को भारत केसरी पहलवानों ने चित कर मुकाबला जीत लिया।