बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र से दुखद खबर है। यहां 24 वर्षीय नवविवाहिता बेबी की अचानक मौत हो गई। बेबी कस्बा बेलहरा निवासी मोहम्मद मीनू की पत्नी थीं और उनकी शादी महज़ एक साल पहले सीतापुर के पैतेपुर में हुई थी। जानकारी के अनुसार, करीब एक माह पूर्व उन्होंने मृत बच्चे को जन्म दिया था, जिसके बाद से उनका इलाज लगातार चल रहा था।