तरौन गांव में एक लड़की को सांप ने काट लिया है। जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल नरहट लाया गया। जहां डॉक्टर ने तुरंत इलाज किया और तुरंत नवादा रेफर कर दिया है। जख्मी का पहचान ज्योति कुमारी के रूप में किया गया है। रात में ही बाइक से नवादा लड़की को लेकर परिवार के लोग रेफर हो गए हैं। 10:15 बजे जानकारी प्राप्त हुआ है।