डहरे करम महोत्सव गोड्डा की सड़कों पर गूंजा कुड़मी संस्कृति का स्वर गोड्डा जिले में आज दिन बुधवार डहरे करम महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन "वृहद झारखंड कला संस्कृति मंच" के तत्वावधान में हुआ। यह सिर्फ एक पर्व नहीं बल्कि समाज और प्रकृति के बीच रिश्तों की पुनः पुष्टि का प्रतीक बन गया। कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार दोपहर 2:00 बजे रंगमटिया चौक से हुई, जहां से सांस्कृत