मिल एरिया थानाक्षेत्र के,पूरे मोहनसिंह मजरे मखदुमपुर निवासी,विजय बहादुर नाम के व्यक्ति ने भाजपा के,पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप यादव पर उसर बंजर की 5 बीघे जमीन अपनी मां के नाम करवाने का आरोप लगाते हुए,जिला अधिकारी से शिकायत किया है।और जांच कर कार्रवाई की मांग की है।पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,मंगलवार को व्यक्ति ने मामले पर बयान दिया है।